Saturday, 8 December 2012

शराब

मेरे मुहल्ले में दो  लोग   है जो  जायदा शराब पीते है .वे लोग शराब का नाम सुनते ही सारा कामधाम छोड़कर पीने को जुट जाते है ,कभी आपने ख्याल किया है की कुछ को पिलाए जाओ उन्हें कुछ होगा नहीं और कुछ लोग  एक पेग मैं भी माशा अल्ला सारी दुनिया के मालिक बन जाते है,
शोध करने बालो   ने जान लिया है कि कुछ लोगो के शरीर मैं खास तरह कि जीन   जो कि RASGRF-2 नाम का है  आरएएसजीआरएफ़-2 जीन शराब पीने के बाद मस्तिष्क से निकलने वाले डोपामाइन को नियंत्रित करता है और इससे इंसान आनंद का अनुभव करता है.आपके शरीर मैं ये जीन जितना जायदा एक्टिव है उतना ही आपको को पीने की लत पड़ने की आशंका होगी,तब आप नंबर १ के पियक्कड़  बन जायगे

इस खोज  से चिकित्सकों को नई दवा विकसित करने में भी मदद मिलेगी.की जीन टेस्ट के द्वारा  इस जीन को के प्रभाव  को खत्म या कमजोर  तो कर सकते ही है जिससे इंसान को पीने  की इच्छा  नहीं होगी, और शराबखोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है शायद हमारे मुहल्ले  के दोनों लोग भी इन के साइड इफक्ट से बच जाये 

No comments:

Post a Comment