Monday 8 July 2013

Premature Ejaculation

समय से पहले स्खलित हो जाना शीघ्रपतन है। लेकिन यह "समय" का  कोई निश्चित समय नहीं है फिर भी यदि कोई "एंट्री" करते ही "एक्सिट" होने लगे और आपका साथी अपनी चरमसीमा पर न हो और स्खलन
हो जाए तो यह शीघ्रपतन माना जाता  है।इस हालात में अपने साथी के साथ असंतुष्टि, हीन-भावना, एवं साथ आपसी संबंधों में तनाव आ जाता है.लेकिन जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति जिसका वीर्यस्खलन शीघ्र होता है शीघ्रपतन का शिकार ही है। इसके कई कारण हो सकते है जैसे उस समय आपका साथी अतिकामुकता, अतिउत्तेजना,या थका हुआ हो. या नशा और किसी बात से चितिंत हो.इन वजह से  शीघ्रपतन हो जाता है अब उसी समय कोई यह मान बेठे की आप कमजोरी का शिकार है यह सरासर गलत है वैसे ज्यादातर यह माना जाता है कि ज्यादा हस्तमैथुन करना, या "बचपन की गलती'' ,या बचपन में सेक्स करना. इन चीजों से शीघ्रपतन के साथ सम्बन्ध है’ अब यदि आपका शीघ्रपतन एक बार हो गया और आपने इसे अपने दिमाग में भर लिया तो 80 %तक आप अगले सेक्स में शीघ्रपतन का शिकार होने के चांस हो जाते है और हमारी भारतीय संस्क्रति के अनुसार शादी के पहिले सेक्स गलत माना जाता है लेकिन हमारे शारीरिक हार्मोन्स और आजकल का कल्चर ज्यादा से ज्यादा सेक्स की तरफ आकर्षित करते है अब आप किसी प्रकार इसको मानसिक रूप से दबाते है तो आपको कई मानसिक रोग या उन्माद घेर सकते है इसलिए अब कोई सीधे-सीधे सेक्स की पूर्ती नहीं कर पाता  तो अश्लील साहित्य, फिल्मे, फ़ोन सेक्स, इत्यादि से NEXT GEN इसकी पूर्ति करती है .ये स्वाभाविक है लेकिन इसे मै गलत नहीं मानती क्योकि अगर आप इसे  गलत मानते तो आप आत्मग्लानि में आते है और आत्मग्लानि होने से वही मानसिक प्रॉब्लम होंगे और आपको वही अपराध का बोध अनुभव होगा क्योकि अश्लील साहित्य, फिल्मे, फ़ोन में अविश्वसनीयता होती है ये सब सेक्स मनोरंजन के सस्ते उपाय हैं। इसलिए इनका अधिक उपयोग मत करे। कभी कभी इंजॉय और भूल जाओ .इससे आप शीघ्रपतन जैसे मानसिक रोग से दूर ही रहेगे.वैसे पेन्न स्टेट विश्वविद्यालय के शोधकर्मियों एरिक कोर्टी एवं जिने गार्डियानी ने सोसायटी फॉर सेक्स थैरेपी एंड रिसर्च के सदस्यों ने 5 समूह बनाकर उनसें बात करने के बाद अपने नतीजे घोषित किए थे । समूह के सदस्यों में अनेक मनोविश्लेषक, डॉक्टर, समाजसेवी, विवाह एवं परिवार सलाहकार और नर्से शामिल थी .जिन्होंने कई दशकों के अनुभव के आधार पर अपने विचार दिए।शोधकर्ताओं के अनुसार 'संतोषप्रद' यौन क्रिया का काल तीन से 10 मिनट के बीच का ही होता है। और एक से दो मिनट को काफी कम बताया गया है। वैसे भी मेडिकल रिसर्च के हिसाब से सिक्स मंथ तक आपको शीघ्रपतन कि दिक्कत है और यदि आपको लग ही रहा है कि आप शीघ्रपतन के शिकार हैं तो किसी अच्छे "सेक्सोलोज़िस्ट" से बेझिझक अपनी समस्या बताये, और नीम-हकीम, जड़ी-बूटी आदि के चक्कर में ज्यादा न पड़े                        

THANKS MY FRIEND डॉ नीता अग्रवाल