Friday 26 July 2013

CAR CRIME

आज जबलपुर के बाहर मेरे एक परिचित के साथ दुर्घटना हो गई |दुर्घटना भी नई तरीके कि थी आजकल बदमाशो ने लुटने के लिए दिलचस्प तरीके निकाल लिए है|काफी दिलचस्प तरीका
है सो बात ये हुई कि मेरे परिचित जबलपुर से मंडला कार से जा रहे थे |हलकी बारिश हो रही थी कि रास्ते में कुछ बच्चों ने कार की विंडस्क्रीन में तीन चार अंडे फैक दीये,विंडस्क्रीन का तो कुछ होना नहीं था लेकिन अंडे फूटे और बारिश के कारण जो वाइपर चल रहा था,उससे अंडे कि जर्दी और पानी के मिलाप से मिश्रण बनकर पुरे स्क्रीन पर परत बन गयी जिसके कारण कार के आगे देखना काम हो गया और परिचित ने थोडा आगे जाकर गाड़ी खड़ी कर दी तब पीछे से बाइक से आ रहे बदमाशो ने उन्हें घेर कर नगदी,मोबाइल,एटीएम और कुछ सामान छीन कर भाग गए,मुझे याद आया कि कुछ इसी तरह एक इंगिलश चैनल में यह तरीका दिखया गया था ,यानि क्राइम कि एक तकनीक जो कही भी इजाद होती है पुरे world में फेलने के लिए कुछ मिनट ही चाहिए|वैसे इसमें टीवी चैनल का दोष उतना नहीं है जितना लोंगों की मानसिकता का दोष है विज्ञानं की कोई भी इजाद उसके अच्छे या बुरा उसके उपयोग पर निर्भर होती है,लेकिन मेरा यह कहना है कि यदि आप के साथ कुछ इस तरह होता है ,तो आप तुरंत गाड़ी किनारे खड़ी न करे बल्कि वाइपर बंद कर और धीमी गाड़ी चलाकर सुनसान जगह न जाकर भीड़ वाली जगह जाकर सफ़ाई करे|बेशक आप अपनी मंजिल में देर से पहुचंगे पर काम से काम आप कि जान और संपति बची रहेगी
simi