Monday 21 January 2013

बॉयफ्रेंड को कैसे मनाये

किसी भी रिश्ते में कहा-सुनी और लडाई-झगडा तो थोड़ा  बहुत होता ही रहता है।लेकिन के प्यार भरे आपका अहं तो सामने नहीं आ रहा है अगर आ रहा है तो आपकी प्यार भरी लाइफ ख़तम हो सकती है अब भई अगर आपका पार्टनर थोडा  गुस्सैल टाइप का है तो आपको कुछ दिमाग एवम धीरज से गेम खेलना पड़ेगा ,अब यदि  बॉयफेंड गुस्सा हो
गया है तो वो आपके प्यारे को  रिश्ते को तोडने की धमकी देगा वैसे यह भी उसका एक तरह का प्यार है  इसलिये कुछ टिप्स मैं दे रही हू शायद आपके काम  आ जाये और गुस्सैल बॉयफेंड को आप निपट ले .
(1) बात  करे ...आपका बॉयफेंड  आप के साथ बात  करने के लिए तैयार है, तो उसे मुद्दे पर समझाने की कोशिश करे और अपना प्रूफ दे। इससे बॉयफेंड का गुस्सा शांत करने मैं सहायता होगी 
(2) टेक्स्ट मैसेज  भेजे ..मुसीबत तो ये है की आपका पार्टनर बात करने को तैयार नहीं है कुछ भी सुनने को राजी नहीं है, तो मोबाइल मैं एक प्यारा सा मैसेज  भेजे और  इस प्यारे से मेसेज को पढ़कर पार्टनर थोडा तो पिघलेगा ,फिर समझाएं और कुछ ऎसा प्रमाण  दें जिससे वह मान जाए।
(3) शांत रहे .....गुस्से पर काबू ना कर  पाने की वजह से कई प्यार का  ब्रेकअप  हो जाता है।इसलिये अगर बॉयफेंड गुस्से में है तो आप शांत रहिये और थोडा समय का   इन्तजार कीजिये कभी कभी लड़के  अकेला भी होना पसंद करते  है सारे समय उसके पीछे नहीं पड़िए 
(4) रिश्तों को  बचाए ..आप उसे प्यार से मनाये और जरुरत हो तो सॉरी भी कह दे लेकिन अगर आप की गलती नहीं है तो शांत होने समझाए। ऎसा करने से आप की इमेज खराब नहीं होगी

No comments:

Post a Comment