Saturday, 15 December 2012

बिल्ली और मौत

हमारे शास्त्रों के अनुसार बिल्ली को अशुभ माना  जाता है यह  सही है या गलत मैं नहीं जानती और मानती भी नहीं ,लेकिन एक बिल्ली  की काफी चर्चा है...,दरसअल  एक नर्सिंग होम मैं आस्कारी नाम की  बिल्ली को मौत का अहसास हो जाता है यह बिल्ली जिस मरीज के पास जाकर सूंघकर वही बैठ जाती है. उस मरीज  को करीब सात घंटे के बाद मौत हो जाती है  ये घटना करीब तीस बार से अधिक हो चुकी है साइंस के अनुसार बिल्ली की फिजिकल बायोलोजिकल के कारण हो रहा रहा है जो की मरीज  के ख़तम हो जाने वाली नर्वस सिस्टम को जान जाती है.. लेकिन जो भी हो कम से कम के कारण मरीज के परिवार वाले आखरी समय मैं मरीज के साथ ही रहते है इसके लिए वे बिल्ली को मानते भी है .  

No comments:

Post a Comment