Monday, 24 December 2012

मेरा दिल तेरा दिल

ओह आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड दुसरे शहर मैंने कुछ दिन के लिए गए है .सो सेड आप क्या करेगे ज्यादा से ज्यादा आप फोन करके हालचाल पूछेंगे या SMS ही करेगे लेकिन अब आप कुछ ज्यादा कर सकते है लेकिन क्या ?आप सोच रहे है   ठीक है भाई  एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है जिससे आप को  प्रेमी से दूर रहने का गम नहीं होगा अब आप दुसरे शहर मैं रहकर भी अपने प्रेमी की दिल की धड़कन को भी महसूस कर  सकते है इससे आप को लगेगा की आप उनके पास ही है , जापान की एनटीटी डोकोमो [भारत में टाटा के साथ की  कम्पनी] ने यह अप्लिकेशन बनाया  है जिसका नाम "तायन हार्ट".दिया गया है . इस अप्लिकेशन की मदद से दो व्यक्ति एक दूसरे की धडकनों को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से महसूस कर सकते है  इसमें  हाथ में पकड़ा हुआ डिवाइस  मोबाइल धड़कन और रक्तचाप को महसूस कर सकता है. यह जानकारी ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल तक जाती है और वहाँ से इस विशेष अप्लिकेशन के माध्यम से आगे जाती  है. जब यह जानकारी  आपके  प्रेमी के  मोबाइल तक पहुँचती है तो इस जानकारी के अनुसार वह मोबाइल व्यवहार करेगा . जैसे  हथेली की गर्मी के अनुरूप गर्म होना, धड़कनों के अनुसार कम्पन करना,, और अपना रंग बदलना , इस अप्लिकेशन की मदद से अब प्रेमियों के बीच की दूरी को कम कर सकते  है. लेकिन  अभी तक  नहीं मालूम हुआ  है कि इस अप्लिकेशन की वजह से कोई साइड  इफैक्ट होते हैं या नहीं. वैसे यह अप्लिकेशन फिलहाल जाँच अवस्था तक ही पहुँची है और कम्पनी इसको 2013 के आखिर तक  लांच करेगी 

No comments:

Post a Comment