आज बैंक मैं एक सज्जन आये. उन्होंनेNETBANKING ले कर रखी थी कुछ FD को तोड़ने मैं उन्हें प्रॉब्लम हो रही थी. सो ब्रांच मैं ही मैंने उनका बचत खाता ओपन कर रही थी उन्ही के पासवर्ड से NETBANKING शुरू करना था. उन्होंने जो पासवर्ड बताया उसे जानकार मैं तो चकित हो गयी उन्होंने पासवर्ड मैं अपना
मोबाइल नंबर बनाकर रखा था यानि कि कोई भी उनका अकाउंट हेक कर सकता था .मानती हु कि आजकल इन्टरनेट सभी लोंगो को जरुरी हो गया है.. लेकिन लोग इन्टरनेट पर अपने ईमेल या अन्य अकाउंट बनाते समय उसका पासवर्ड बहुत ही सरल बनाते है और वे पासवर्ड की सुरक्षा मानको की बिलकुल भी परवाह नहीं कर रहे है इस तरह के पासवर्ड होने के कारण उन्हें तोडना काफी सरल होता जा रहा है ...एक डाटा कंपनी ने अभ्यास किया उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कि मदद से करीब दो करोड़ पासवर्ड बनाकर पता किया कि ज्यादातर लोगो के पासवर्ड करीब चार मिनिट के अंदर तोड़ सकते है इसमें कई लोगो का तो एक ही पासवर्ड था जो अनेक अकाउंट मैं ही प्रयोग कर रहे है .इससे उनके अकाउंट और प्रोफाइल ही खतरे मैं पड़ रही है ..
मोबाइल नंबर बनाकर रखा था यानि कि कोई भी उनका अकाउंट हेक कर सकता था .मानती हु कि आजकल इन्टरनेट सभी लोंगो को जरुरी हो गया है.. लेकिन लोग इन्टरनेट पर अपने ईमेल या अन्य अकाउंट बनाते समय उसका पासवर्ड बहुत ही सरल बनाते है और वे पासवर्ड की सुरक्षा मानको की बिलकुल भी परवाह नहीं कर रहे है इस तरह के पासवर्ड होने के कारण उन्हें तोडना काफी सरल होता जा रहा है ...एक डाटा कंपनी ने अभ्यास किया उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कि मदद से करीब दो करोड़ पासवर्ड बनाकर पता किया कि ज्यादातर लोगो के पासवर्ड करीब चार मिनिट के अंदर तोड़ सकते है इसमें कई लोगो का तो एक ही पासवर्ड था जो अनेक अकाउंट मैं ही प्रयोग कर रहे है .इससे उनके अकाउंट और प्रोफाइल ही खतरे मैं पड़ रही है ..
तकनीकविशेषज्ञ अल्मार्ड स्त्रोवा के अनुसार आज के हैकर एक मिनिट मैं 1700 अकाउंट हैक कर सकते है .आज यह आटोमेटिक साइबर हमले के तहत हो रहा है इसलिये इन्टरनेट यूसर को चाहिए कि वे कठिन पासवर्ड बनाये .और अपनी कंपनी के ईमेल पासवर्ड और अपने फेसबुक. टिवीटर आदि साईट के पासवर्ड से बिलकुल ही अलग रखे .कुछ इस तरह के पासवर्ड डाटा कंपनी ने निकाली है जो आपको उसे नहीं अपनाना चाहिए जैसे
12345
password
abc123
iloveyou
123456789
आपका मोबाइल नंबर
आपकी माता का नाम
आपकी बाइक या कार का नंबर
गर्लफ्रेंड +आपका नाम
अपने पासवर्ड को कुछ इस तरह से आप कर सकते है
१. घर के किसी सदस्य के नाम पर पासवर्ड नहीं बनाये.
२. पासवर्ड मैं दो अंक विशेष,करेक्टरडॉलर, हैश ,और कैपिटल अक्षर का उपयोग करें।
३. जन्मतिथि के आधार पर पासवर्ड बिलकुल नहीं बनाये
४. पासवर्ड बनाते समय अगर सम्भव हो तो शब्द की जगह वाक्य बनाये
५.समय समय पर पासवर्ड बदलते रहे
६.अपने कंप्यूटर पर एंटी वायरस अपडेट रखे

No comments:
Post a Comment