प्यार का एक और भी नाम है जिसको कहा जाता है विश्वास । सही भी है भई जहां विश्वास नहीं वहां प्यार भी किसी कीमत पर नहीं हो सकता। प्यार तभी पाया जा सकता है जब आप उसके भरोसे के काबिल हों। अगर आप किसी को प्यार करते हैं तो आपको उस पर विश्वास भी रखना होगा लेकिन ज्यादातर दोनों में से कोई एक साथी दूसरे साथी के साथ धोखा कर ही देता है जिससे दूसरे के दिल को ठोकर लग ही जाती है संसार का नियम भी यही है आप धोखा खाने से बचे लेकिन दुसरो को धोखा देते रहे। वैसे बहुत से कारण है जो इंसान एक दुसरे को धोखा देते है , आम धारणा है कि पुरूष अधिक धोखा देते हैं, लेकिन अब धोखा देने में महिलाएं की संख्या भी बढ़ रही है। कुछ समान कारण है जो पुरूष महिलाएं दोनों को धोखा देने मैं प्रेरित करती है।
(1) सेक्स = सेक्स प्यार में धोखे का बडा कारण है।लोगो का मानना है कि स्त्री पुरूष के बीच तीसरे के साथ सेक्स स्थापित करना धोखा होता है। कुछ युगलो की सेक्स करने की नाकामी भी तीसरे व्यकित से सेक्स सबंध जुड़ जाते है वैसे पुरूष भावनात्मक रूप से एक ही महिला से जु़डना चाहते हैं लेकिन यौन सम्बंध कई महिलाओं से रखना चाहते हैं।,
(2 )आकर्षण = इसमें पुरूष दूसरी महिलाओं के प्रति आकर्षण के कारण अपनी पार्टनर को धोखा देते हैं ज्यादातर पुरूष बाहरी लोगों के साथ रिश्ता बढाने में बहुत आनंद रोमांच महसूस करते है इस आनंद रोमांच के चक्कर में कई महिलाएं भी दूसरे मर्दों के प्यार में पड अपना घर बर्बाद कर देती हैं।
(3) उपेक्षित वव्यहार= इस तरह से महिलाएं अपने पुराने पार्टनर को जलील करने या सबक सिखाने के लिए भी ऎसा कदम उठा लेती हैं। या कुछ महिलाएं जब अपने पति द्वारा खुद को उपेक्षित पाती हैं तो दूसरों में प्यार ढूंढती हैं।
(4) खुशी = 30 प्रतिशत लोग ऎसे होते है जो मानते है कि वे घर पर पूरी तरह से खुश है और सबके साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे है फिर भी उन्होंने अपने लोगों के साथ धोखा करके बाहरी लोगों के साथ कम से कम एक बार रिश्ते बनाये ।

No comments:
Post a Comment