कुछ समय पहिले एप्पल ने न्यू एप्लीकेशन निकाली है यह एप्लीकेशन बताता है कि आप कितने खुबसूरत है जो इन दिनों काफी फेमस हो रहा है .खासकर लड़कियों मैं .... क्योकि उन्हें अब जायदा मेकअप कि जरुरत पड़ेगी .और शायद मुझे भी...हां तो मैंने कह रही थी कि इस एप्लीकेशन को एप्पल के स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते है इसकी कीमत 99 पेंस यानि 88 रुपया है इंस्टाल करने मैं करीब ६ MB का स्पेस चाहिए इनस्टॉल करने के बाद किसी की भी तस्वीर खीचकर उसकी सुन्दरता की रैंकिंग देख सकते है लेकिन इसका हिसाब कुछ उल्टा है इसमें तस्वीर को जितने अंक अधिक होंगे उतनी बदसूरत आप है यानि अगर आप के पास ९ या १० अंक आये तो तौबा ही करो अब इस एप्लीकेशन से हॉलीवुड सेलिब्रिटियों की तस्वीरों को अप्लिकेशन के माध्यम से रैकिंग तैयार की गई थी रैकिंग से पता चलता है कि ऐजलिना जोली हॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्री है क्योंकि उनकी रैकिंग 10 में से 2 नंबर आई अब आपकी बारी है की आप भी इससे खरीद ही ले आप के बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की खूबसूरती ....सॉरी... बदसूरती नापिए वैसे चलते चलते बता ही दू कि खूबसूरती तन से नहीं मन से होती है सो एन्जॉय ....
यह एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए यह लिंक पर जाइये
https://itunes.apple.com/us/app/line-camera/id516561342?mt=8
कैसे काम करती है यह अप्लिकेशन?
यह एप्लीकेशन पहले चेहरे की सीधी तस्वीर खींचता है. उसके बाद उस तस्वीर को इस अप्लिकेशन में दी गई ग्रिड के हिसाब से रैंकिंग करता है. इसके पश्चात यह अप्लिकेशन अपने अलगोरिथम के अनुसार उस तस्वीर की बदसूरती को रैंक देती है
यह एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए यह लिंक पर जाइये
https://itunes.apple.com/us/app/line-camera/id516561342?mt=8
कैसे काम करती है यह अप्लिकेशन?
यह एप्लीकेशन पहले चेहरे की सीधी तस्वीर खींचता है. उसके बाद उस तस्वीर को इस अप्लिकेशन में दी गई ग्रिड के हिसाब से रैंकिंग करता है. इसके पश्चात यह अप्लिकेशन अपने अलगोरिथम के अनुसार उस तस्वीर की बदसूरती को रैंक देती है

No comments:
Post a Comment